नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल रही. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च से AIIMS में भर्ती थे. एम्स में बाईपास सर्जरी सफल हुई है. 26 मार्च को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद अगले दिन उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. अब वे वापस राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें: किराना दुकानों में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान भी जब्त

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मैं अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं. मेरी शीघ्र रिकवरी आप सभी की इच्छाओं और प्रार्थनाओं और एम्स और सेना के आरआर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई. देखभाल के लिए धन्यवाद है. मैं सभी का आभारी हूँ. मुझे घर वापस आने की खुशी है.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन: श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की आड़ में बिक रहा था खाने-पीने का सामान, किया गया सील

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली एम्स में सर्जरी करा रहे थे. इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने बताया था कि दिल्ली एम्स में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाईपास सर्जरी की गई. इसके लिए उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को धन्यवाद भी किया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

अस्पताल में थे भर्ती
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत 26 मार्च को अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें पहले दिल्ली के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका रूटिन चेकअप हुआ. बाद में 27 मार्च को डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया. वो तब से ही एम्स में भर्ती थे और वहीं से सारा काम संभाल रहे थे.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें