मनीष राठौर, राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर क्षेत्र के गांव डालूपुरा में एक बंदर की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया। बंदर के अंतिम संस्कार में पूरा गांव शामिल हुआ। वहीं बंदर की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर रही।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: 62 आईएएस अफसरों को न्यू ईयर गिफ्ट, बढ़े वेतनमान देने का आदेश सरकार ने किया जारी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जानकारी के अनुसार गुरुवार को खिलचीपुर क्षेत्र के डालूपुरा गाँव में बुधवार को जंगल मे एक बंदर की तबीयत बिगड़ गई थी। बंदर को  ग्रामीणों ने देखा और उसे गांव में ले आए थे। जिसके बाद बीमार बन्दर का डॉक्टर बुलाकर इलाज भी करवाया। पूरी रात जागकर ग्रामीणों ने बन्दर की देखभाल की।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: कॉलोनी में बैठने से मना किया तो नाराज होकर 6 बाइकों में लगा दी थी आग, गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर 12 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

हालांकि गुरुवार की सुबह 5 बजे के लगभग बंदर की मौत हो गई। मौत की खबर से गांव में शोक छा गया। बंदर का अंतिम संस्कार के लिए गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए।बंदर की अर्थी को पूर्ण संस्कारों के साथ तैयार किया। गांव में पूर्ण आस्था एवं बैंड-बाजे के साथ शव यात्रा निकाली। जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए। शवयात्रा के बाद विधिवत बंदर का अंतिम संस्कार किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus