जगदलपुर। बस्तर संभाग के सभी जिलों से ग्रामीण देवी-देवताओं को लेकर दशहरा पर्व मनाने के बाद आज सभी देवी-देवताओं को विदाई दे दी गई.
गौरतलब है कि दशहरा पर्व के लिए बस्तर के सभी गांवों से 1200 अंगद देव समेत सभी  देवी-देवताओं को जगदलपुर निमंत्रित किया जाता है. दशहरा पर्व मनाने के बाद इन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी जाती है.
अाज दशहरा पर्व मनाने के बाद बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव ने गीदम रोड स्थित भवन में पूजा-अर्चना की गई. माई जी को बकरा और मुर्गा की बलि देकर अलग-अलग गांवों से देवी-देवताओं को विदाई दी गई. विदाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अंचल से अाए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.