बलरामपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे के लापरवाही के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिल के अस्पताल का है. जहां इंजेक्शन लगने के बाद से ही दर्जन भर से ज्यादा मरीजों की तबीयत बिगड़ गई है.
जानकारी के मुताबिक बरामपुर अस्पताल में दर्जनों भर मरीजों की तबीयत बिगड़ गई है. परिजनों के मुताबिक सुबह 8 बजे इंजेक्शन लगाया था. जिसके बाद से ही मरीजों को तेज बुखार और उल्टी होनी शुरू हो गई है. जिसके बाद सीरियस मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान परिजनों ने अस्पताल पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार गलत इंजेक्शन देने से ही मरीजों की तबीयत बिगड़ी है. बता दें कि स्वास्थ्य महकमें मेें लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अस्पतालों की लापरवाही सामने आ चुकी है. लेकिन प्रदेशवासियों को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई थी. जब अस्पताल के ही लापरवाही से कोरिया जिले के बैकुंठपुर अस्पताल में एक मरीज की मौत उसके घाव में चीटी लगने से हो गई थी. इतना ही नहीं इस तरह के तमाम मामले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आते रहे हैं.