रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में 62 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख़्यमंत्री रमन सिंह को बधाई दी है. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन की प्रभावी नक्सल नीति एवं पुनर्वास नीति तथा विकास कार्यों के फलस्वरूप यह सफलता मिली है. इसे आगे निरंतर जारी रखना है जिससे नक्सलवाद को खत्म किया जा सके.
बता दें कि पुलिस द्वारा धुर नक्सल इलाकों में गश्त और दबाव की वजह से आज अबुझमाड़ के 62 माओवादियों ने सामाज की मुख्यधारा से जुड़ने की मंशा जाहिर करते हुए आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 51 माओवादियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है.
नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों ने कहा कि हमने अपने जीवन का अनमोल समय खो दिया, अब मुख्यधारा से जुड़कर काम करेंगे. जिसके बाद एसपी ने कहा कि आप आपने और भी साथी को सामाज की मुख्यधारा में लेकर आए.