दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बैंक के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. धनतेरस के दिन ही बैंक को बड़ा झटका लगा है.

सोमवार को जारी नतीजों में बैंक का मुनाफा 40.26 फीसदी गिरकर 944.87 करोड़ पहुंच गया. बैंक के स्टैंडअलोन मुनाफे में बड़ी गिरावट हुई है. पिछले साल बैंक को 1,581 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बैंक को 944.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. जबकि अप्रैल से जून की तिमाही में बैंक को 4875.85 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. ऐसे में सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा करीब 40 फीसदी घट गया. वहीं पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक को 1581.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

एसबीआई का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 69 फीसदी घटकर 576.46 करोड़ रुपए रह गया. वहीं पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,840.43 करोड़ रुपए रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष बैंक की कुल एकीकृत आय 79,302.72 करोड़ रुपए रही. जबकि पिछले साल एसबीआई की कुल आय 74,948.51 करोड़ रुपए रही थी.