दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले के लटोरी में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक के गड्ढे में उतरने से एक के बाद एक चार लोगो की मौत हो गई है.. इस हादसे में पिता पुत्र समेत दो मजदूर की मौत की खबर है.. जानकारी के अनुसार यह हादसा पुराने सेप्टिकटैंक की गैस लीक होने की वजह से हुआ है..
दरअसल एक पुराने सेप्टिकटैंक के बगल में ही नए सेप्टिक टैंक का निर्माण किया गया था और इस टैंक के निर्माण में लगी हुई सेंट्रिंग को निकालने के लिए चार लोग नए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में उतरे लेकिन टैंक के अन्दर से वापस कोई नहीं आया..
स्थानीय लोगो को जब अंदेशा हुआ तो किसी ने भी अन्दर जाने की हिम्मत नहीं दिखाई.. लिहाजा टैंक को जेसीबी से तोड़ कर चारो के शव को बाहर निकला गया..
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार यह हादसा बगल के पुराने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने से हुआ है..
वही इस घटना में लटोरी निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायन व उनके 30 वर्षीय बेटे भानू के साथ गृह निर्माण का काम कर रहे दो मजदूर 30 वर्षीय झेमल और विजय की भी मौत हो गई है..
बहरहाल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है…