शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. एक पुलिसकर्मी द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ दैहिक शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने महिला थाने में की है.

मामला बिलासपुर का बताया जा रहा है. जहां एक पुलिस आरक्षक अजय कुर्रे के खिलाफ युवती ने महिला थाने में शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया है कि आरक्षक ने शादी में नाम पर उसका दैहिक शोषण किया और दूसरी शादी कर ली.

युवती ने शिकायत पत्र में कहा कि साल 2012 से अजय कुर्रे ने शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया. युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह रायगढ़ में पढ़ती थी, तब आरोपी कुर्रे महीने में तीन-चार बार रायगढ़ से लेकर बिलासपुर आता था. जहां वह उसे अपने कमरे में रखता था और जो दोस्त उसके साथ रहते थे, उन्हें कहीं और सोने के लिए भेज देता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. इसी बीच वह साल 2015 में गर्भवती हो गई. इस दौरान भी युवती ने आरोपी कुर्रे को शादी के लिए कहा, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कुर्रे ने बाद में शादी करने की बात करते हुए गर्भपात कराने के लिए दवाई खाने को कहा. जब उसने दवाई खाने से इंकार कर दिया, तो कुर्रे ने उसे जबरदस्ती दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया. लेकिन अब यह बात आ रही है कि कुर्रे ने शादी कर ली है. इस बात की जानकारी लगने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है.

इस मामले में महिला सेल प्रभारी मेघ टेम्भूरकर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्ष को बुलाकर उनका बयान लिया जाएगा और उसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी आरक्षक एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा का ड्राइवर बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस ने अब तक न तो इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है और ना ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई ही की है.