शेयर मार्केट की शुरुआत बुधवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. Sensex एवं Nifty दोनों बढ़त के साथ खुले. प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में बहार देखने को मिली.

सेंसेक्स में तेजी, Nifty तेजी से चढ़ने लगा

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को करीब 300 अंक की तेजी के साथ खुला. ये 58,910.74  अंक पर खुला. जबकि मंगलवार को ये 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था. Nifty भी तेजी से चढ़ने लगा. एनएसई निफ्टी की शुरुआत एकदम सामान्य हुई. कारोबार शुरू होने पर ये 17,599.90 अंक पर खुला. जल्द ही इसमें तेजी देखी गई और 9 बजकर 30 मिनट पर ये 100 अंक से ज्यादा बढ़त की साथ 17,649 अंक पर रहा.

460 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्‍स, आज इन 5 शेयर ने द‍िया सबसे ज्‍यादा फायदा

इंफोसिस के रिजल्ट का इंतजार

बाजार को इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के सालाना परिणामों का इंतजार है. बुधवार को भी देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का परिणाम आने वाला है, जिसके चलते निवेशकों का रुख सकारात्मक बना हुआ है. इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 12 अप्रैल को कुल 3,128.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने  870.01 करोड़ रुपये की खरीद की है.

Hariom Pipe में लगा सकते है पैसा

हैदराबाद बेस्ड कंपनी Hariom Pipe Industries की शेयर मार्केट में बेहतर एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर 214 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 153 रुपये था. यानी इस IPO ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस इश्यू में उन्हीं निवेशकों को लंबी अवधि के लिए दांव लगाना चाहिए, जिनका नजरिया लंबी अवधि का हो. बता दे कि Hariom Pipe Industries का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. कंपनी के पास स्टॉन्ग ब्रॉन्ड रीकाल, इंटिग्रेटेड प्लान और प्रमोटर्स की मजबूत टीम भी है.

IPO Corner: Hariom Pipe Industries

इसे भी देखे – Oppo F21 Pro 5G आज होगा लॉन्च, फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन में होगी पेश