शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं. जिसके बाद बाड़ेबंदी के साथ ही छोटे चुनाव में बड़ा खेल शुरू हो गया है. ग्वालियर-चंबल में जीत का प्रमाण पत्र लेने अधिकतर जनपद सदस्य नहीं पहुंचे हैं. प्रमाण पत्र लेने से पहले विजय उम्मीदवार अंडरग्राउंड हो गए हैं. राजगढ़ के जिला पंचायत सदस्य जोधपुर पहुंचे. कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की जोधपुर में बाड़ेबंदी की गई है. टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ के प्रत्याशी भी जनपद सदस्य जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचे हैं.

Free Booster Dose: MP में आज से 18+ को फ्री बूस्टर डोज लगना शुरू, वैक्सीन सेंटर में दिखा युवा, महिला और बुजुर्गों में खासा उत्साह

इसके साथ ही पंचायत चुनाव में परिणाम के बाद बीजेपी-कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है. छिंदवाड़ा में खरीद-फरोख्त में पीसीसी चीफ कमलनाथ जुटे हुए हैं. अनुसूचित जाति के जिला पंचायत सदस्य को कहां लेकर गए हैं. कमलनाथ को इस आरोप का जवाब देना चाहिए. छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर आरोप अपराधीकरण का आरोप लगा है. इस पर हम जल्द कड़ा निर्णय लेंगे.

सियासतः राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के स्वागत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम बोले- कांग्रेस सरकारों ने आदिवासियों के मुद्दे पर सिर्फ वोट मांगे, कहा- कमलनाथ ने विधायकों पर सेल का टैग लगाया

वीडी शर्मा के आरोपों पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को खरीद फरोख्त की जरूरत नहीं है. छिंदवाड़ा के सभी जनप्रतिनिधि कमलनाथ के साथ है. बीजेपी आरोप लगाने से अच्छा कानूनी कार्रवाई करें. किसी सदस्य का अगर अपहरण हुआ है, तो परिवार के साथ जाकर एफआईआर करवाएं. हार से घबराई बीजेपी इसलिए ये आरोप लगा रही है. कांग्रेस पंचायत से लेकर निकाय चुनाव सब जीतेगी. बीजेपी का एक ही काम. झूठ बोलो, जोर से बोलो बार-बार बोलो.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus