शब्बीर अहमद,भोपाल। देशभर में फिर कोरोना रिटर्न को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज से देश और प्रदेश में 18 प्लस के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगेंगे. पहले 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगता था. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले देखते हुए बूस्टर डोज निशुल्क कर दिया है.

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आज से बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. लेकिन 21 जुलाई को बूस्टर डोज अभियान की शुरूआत की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने अभियान की समीक्षा बैठक की. 25 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महा अभियान भी चलाया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा सके.

कांग्रेस विधायक के घर आईटी रेडः नरसिंहपुर जिले में दो जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

लोगों में दिख रहा उत्साह

इसे लेकर युवा, महिला और बुजुर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन ही जनता जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीन सेंटर में बड़ी संख्या में पहुंची हुई है. जिन्हें एक एककर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. कोरोना को फिर से फैलने से रोका जा सके. यह तभी संभव होगा, जब बड़ी संख्या में लोगों को बूस्टर डोज लगेंगे. अब तो केंद्र सरकार ने इसे फ्री भी कर दिया है. पहले पैसे में लगाए जाने की चर्चा थी. जनता का कहना है कि बूस्टर डोज से हम और सेफ होंगे. अब कोई डर नहीं रहेगा.

ग्वालियर में मिला BA.2 ओमिक्रोन वैरिएंट

इसी बीच ग्वालियर में कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है. ग्वालियर में तेज़ी फैलने वाला BA.2 ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है. 48 घंटे में कोरोना के 18 नए मरीज मिले है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है. जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल ने चिंता बढ़ा दी है. DRDE लैब में भेजे सैम्पल में खतरनाक वेरिएंट मिला है. कोरोना के 13 मरीजों में BA.2 ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. BA.2 ओमिक्रोन वेरिएंट सबसे तेजी से फैलता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus