सत्यपाल राजपूत, रायपुर। बीजेपी 22 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में धान खरीदी से परेशान किसानों की समस्या पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी. आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इसके अलावा प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार से किसान परेशान हैं. दाने दाने ख़रीदने की बात करने वाली सरकार किसानों से धान ख़रीदने में असमर्थ हैं. धान ख़रीदी केंद्रों में पोस्टर लग गया है. बारदाना की कमी के कारण धान ख़रीदी बंद हैं.

ऐसे में किसानों का हाल समझा जा सकता है. इसलिए भाजपा ने सर्वसम्मति से फ़ैसला लिया है कि 22 तारीख़ से प्रदेश में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन होगा. इसके लिए रूपरेखा निर्धारित किया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का प्रदेश दौरा है और उनके कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और रूपरेखा तैयार किया गया. प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर बचे हुए कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत व बृजमोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे.