रायपुर. अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर में अग्रवाल युवा मंडल ने आंखों से संबंधित समस्याएं और उसके नेचुरल तरीके से समाधान पर सेमिनार हुआ. इसमें कोलकाता से अये डॉक्टर सोमनाथ पल व नेत्र योग रायपुर की कोऑर्डिनेटर मीरा खंडेलवाल ने आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियां, उनके समाधान और आंखों से संबंधित मिथकों के बारे में बताया.
सेमिनार में बताया गया कि कैसे दिन कुछ मिनट आप अपनी आंखों को दे कर आँखों को विभिन बीमारियों से, चश्मों से, लेज़र ऑपरेशन अदि चीजों से बचा सकते है. यह सेमिनार 3 चरण में किया गया. पहले में डॉक्टर साहब ने आँखों के बारे में और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया गया. दूसरे चरण में वह अये लोगों को कुछ सामान्य तरिके बताएं गए और वह उनसे उन तरीकों को कराया गया. जिससे वो अपनी आँखों को स्वस्थ रख सकते है. तीसरे चरण में डॉक्टर ने लोगों के विभिन प्रश्नों के उत्तर दिए और आँखों से जुड़ी भ्रांतिया दूर की गई.
कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका और उनकी टीम के सदस्य अमर अग्रवाल, विकास सिंघल ने की. कार्यक्रम की रूप रेखा और संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम संयोजक के रूप में युवा मंडल महामंत्री सीएस सौरभ अग्रवाल ने संभाली.
अग्रवाल समाज के कई लोगों ने इस सेमिनार में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया, विशेष रूप से अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोअन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम चाँद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल जैन, वरिष्ठ सलाहकार हनुमन प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, महिला मंडल महामंत्री ममता अग्रवाल और उनकी टीम, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल और उनकी टीम उपस्थित थी.
विजय अग्रवाल ने पूरी युवा टीम को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा के अग्रवाल सभा और उनकी इकाइयां आगे भी ऐसे ही स्वस्थ संबंधित कार्यक्रम करवाते रहेंगे. जिससे की समाज के लोगों को लाभ मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें-
- गर्मी में खूब खाएं आम और इससे बना facepack स्किन पर लगाएं, चमकेगा चेहरा दूर हो जाएंगे धब्बे दाग
- गांजा तस्करों पर नकेल: 14 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर से ले जा रहे थे नशा
- Honda Activa Price : एक्टिवा खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये बात, नहीं तो लग सकती है तगड़ी चपत !
- RIL MG Motor Deal: Reliance की कार मार्केट में इंट्री, 100 साल पुरानी ब्रिटिश कंपनी की बनेगी हिस्सेदार…
- HUT आतंकी मामला: गिरफ्तार संदिग्धों के परिवार पर ATS की पैनी नजर, परिजनों के दस्तावेज और मोबाइल जब्त
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें