Raipur News : रायपुर.अग्रवाल सभा इकाई, अग्रवाल युवा मंडल की ओर से पिछले 17-18 साल से श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास से किया जा रहा है. इसी तारतम्य में इस साल भी मंडल ने भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया.

मंडल अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल रायपुर में अग्रवाल सभा की इकाई है. अग्रवाल सभा के सानिध्य में मंडल समय-समय पर धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. मंडल के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के गठन से युवा वर्ग में अलग उत्साह देखने को मिलता है. मंडल साल भर में बुजुर्गों की प्रेरणा से सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. युवा वर्ग बढ़-चढ़कर उत्साहित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परिवारिक माहौल में कार्यक्रमों का लुफ्त उठाता है.

चिंताहरण हनुमान मंदिर से शुरू हुई कांवड़ यात्रा

प्रति वर्षानुसार मंडल ने चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली. धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत महिला-पुरूष और बच्चे लगातार बोल बम का उद्घोष कर रहे थे. पूरे विधि विधान से मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर मंदिर के पुजारी ने मंडल को संकल्प दिलवाया. इसके बाद कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन, समाज के अध्यक्ष, महामंत्री विजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, कैलाश मुरारका सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

कांवड़ यात्रा चौबे कॉलोनी स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखे नगर, सुंदर नगर होते हुए हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर महादेव घाट पहुंची. रास्ते में जगह-जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा से हुआ. इस दौरान प्रसादी, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई और पूरे रास्ते क्रमबद्ध कांवड़िए ओम नम:शिवाय , बोल बम के जयकारे लगा रहे थे. कांवड़ यात्रा में लगभग 250 से भी अधिक संख्या में कांवड़िए शामिल थे. कांवड़ यात्रा में युवा मंडल के साथ महिला मंडल के सदस्य भी शामिल थे. कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद प्रसादी की व्यवस्था भी समिति की ओर से की गई थी.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें : गोल्ड मेडल से चमके HNLU के 23 सितारे: पल्लवी को 11 Gold Medals और अंकित को मिले 6, CJI NV रमना और CM बघेल ने दिए मेडल और डिग्रियां, 246 स्टूडेंट्स को दी गई उपाधि