रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति एनआरसी पर दस्तखत नहीं करेगा.

CAA और NRC को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इन सबके बीच रविंद्र चौबे ने कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद कह दिया है कि एनआरसी पर दस्तखत नहीं करेंगे तो मैं और छत्तीसगढ़ का कोई भी शख्स इस पर दस्तखत नहीं करेगा. मैं मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करता हूं, और पूरा समर्थन करता हूं.

इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि एनआरसी नोटबंदी की तरह है. लाइन में लगकर हमको अपनी नागरिकता प्रमाणित करनी पड़ेगी. नोटबंदी से जिस तरह लोगों को परेशानी हुई, और उससे कुछ नहीं निकला, उसी तरह एनआरसी है, इससे कुछ होने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : एनआरसी पर बोले सीएम भूपेश, जो काम अंग्रेजों के समय महात्मा गांधी ने किया, लागू हुआ तो मैं भी वहीं करूंगा…