सीकर. राजस्थान में घूसखोरों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसीबी ने रामगढ़ शेखावाटी में तैनात कृषि पर्यवेक्षक को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फव्वारा सिंचाई उपकरण की सब्सिडी फाइल पास करवाने के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

मांगा था रिश्वत
सीकर एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि रामगढ़ शेखावाटी ग्राम पंचायत का कृषि पर्यवेक्षक उसकी कृषि उपकरण सब्सिडी फाइल को पास करने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान 1500 रुपए में सौदा तय हुआ। एसीबी टीम ने आरोपी कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल जाट को उसके ऑफिस से ही रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी टीम के इस कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश चंद भी शामिल रहे।

जांच की जा रही
एसीबी की कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ बढऩे पर आरोपी को रामगढ़ पुलिस थाने ले जाया गया। आरोपी को शुक्रवार को एसीबी न्यायालय जयपुर में पेश किया गया। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई जारी है।