AI Cooking Assistant in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ दफ्तरों या स्टूडेंट्स तक ही सीमित नहीं रह गया है. अब यह हमारे किचन यानी रसोईघर में भी पहुंच चुका है. जी हां, भारत में एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस लॉन्च किया गया है जो सब्जी काटने से लेकर खाना बनाने तक का काम खुद कर सकता है. यह डिवाइस खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अकेले रहते हैं, खाना पकाना नहीं जानते या जिनके पास वक्त की कमी है.
Also Read This: अब मिनटों में बनेगी शानदार PPT! ये AI टूल्स करेंगे आपका काम आसान

AI Cooking Assistant in India
क्या है यह स्मार्ट AI कुकिंग असिस्टेंट? (AI Cooking Assistant in India)
सेमाफोर की रिपोर्ट के मुताबिक, Appliances.AI नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने भारत का पहला स्मार्ट कुकिंग असिस्टेंट बनाया है. यह डिवाइस दिखने में किसी बर्तन जैसा है लेकिन यह खुद से कई किचन के काम निपटा सकता है. आटा गूंथना, सब्जी काटना, मिक्स करना और खाना पकाना — ये सब कुछ ये खुद कर सकता है.
Also Read This: PM Kisan Yojana: खाते में आई 2000 की रकम, पर हर कोई नहीं है इसका हकदार; अगर खाते में नहीं आया पैसा, तो जानिए क्या करें ?
पहले से सेव हैं 500 से ज्यादा रेसिपी (AI Cooking Assistant in India)
इस AI असिस्टेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें 500 से ज्यादा रेसिपी पहले से सेव हैं. यानी आपको बार-बार कोई निर्देश देने की ज़रूरत नहीं. इसमें एक छोटा टैब (स्क्रीन) लगा होता है जिसमें रेसिपी दिखती हैं. आप चाहें तो अपनी पसंद की रेसिपी चुन सकते हैं या उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. इसके बाद यह अपने आप खाना बनाना शुरू कर देगा.
कैसे करता है काम? (AI Cooking Assistant in India)
इस डिवाइस का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. आपको सिर्फ रेसिपी चुननी होती है और उसकी स्क्रीन पर दिए निर्देशों के अनुसार सामग्री डालनी होती है. इसमें वेट मशीन भी लगी होती है जिससे आप सही मात्रा में सामग्री डाल सकते हैं. साथ में चम्मच और स्पैचुला भी दिए जाते हैं ताकि आप बिना गड़बड़ी के माप तय कर सकें. इसके बाद सारा काम यह डिवाइस खुद संभाल लेता है.
Also Read This: सिर्फ ₹1 ज्यादा में Airtel दे रहा 14GB एक्स्ट्रा डेटा, फ्री JioHotstar और 5G स्पीड के साथ
कितनी है कीमत और कहाँ मिलेगा? (AI Cooking Assistant in India)
यह AI स्मार्ट कुकिंग डिवाइस अब Amazon India पर उपलब्ध है. इसकी कीमत करीब ₹28,000 (लगभग 319 डॉलर) है. इस प्रोडक्ट को IIT Bombay के दो छात्रों महेक मोदी और मोहित शर्मा ने तैयार किया है. इसे पहली बार 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 2024 में जब इसे शार्क टैंक इंडिया शो में दिखाया गया तो यह अचानक चर्चा में आ गया.
अगर आप रोज-रोज रेसिपी खोजने और खाना बनाने से परेशान रहते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न सिर्फ समय बचाएगा बल्कि खाना पकाने को एक मजेदार अनुभव भी बना देगा.
Also Read This: कोई और न पढ़ ले ChatGPT के साथ आपकी बातचीत, अपनी प्राइवेसी के लिए अपनाएं ये तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें