सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था AOI की रायपुर व छत्तीसगढ़ शाखा की ओर से व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ. जेपी निगम व प्रथम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आरएल गुप्ता स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के क़रीब 100 ईएनटी विशेषज्ञों और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया.

व्याख्यानमाला में अतिथि वक्ता के रूप में शामिल नागपुर से देश के जाने माने कैंसर सर्जन डॉ मदन कापरे ने थाइरॉइड ग्रंथि की बीमारियों व उसके ऑपरेशन से सम्बंधित बारीकियों को विस्तार से बताया. हैदराबाद के डॉ श्रीनिवास किशोर ने खर्राटे व नींद के दौरान सांस रुकने के कारणों व उसके निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. तकनीकी रूप से कठिन ऑपरेशन से खर्राटों को कैसे ठीक किया जा सकता है, उसकी बारीकियों पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ नितिन नागरकर व छत्तीसगढ़ शासन संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ विष्णु दत्त ने की. डॉ विष्णु दत्त ने सतत चिकित्सा शिक्षा और जीवंत कार्य शालाओं की लिए सभी स्पेशलिटी के लिए पहले से व्यवस्था किए हुए आवश्यक फंड का उपयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रकार के कार्यशालाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से मदद करते रहने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें : लखीमपुर घटना : प्रशासन ने की घोषणा, मृतक किसानों के आश्रितों को नौकरी, 45 लाख का मुआवजा…

इस अवसर पर एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पैनलिस्ट के रूप मे डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. प्रवीर बैनर्जी, डॉ. नागरकर के अलावा अतिथि वक्ताओं ने भी भाग लिया. कार्यशाला के सभापति के रूप में डॉ. अनूप वर्मा व डॉ. अजीत डहरवाल ने भाग लिया. आयोजनकर्ताओं में डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. सतीश राठी, डॉ. अशोक बजाज, डॉ. शैलेंद्र केशरवानी, डॉ. अनिल जैन, डॉ. ओमप्रकाश लेखवानी, डॉ. अरविंद सक्सेना डॉ. वर्षा मुंगतवार, डॉ. दिग्विजय सिंह प्रमुख रूप से थे.

Read more : CM Baghel Flies to Delhi; Would Hold Discussions at AICC Headquarters