जौनपुर. भीम आर्मी ने लखीमपुर में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. रत्नेश कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को किसान विरोधी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर कथित रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र और अन्य भाजपाइयों के काफिले द्वारा किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया गया, जिसमें अभी तक कुल 8 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य किसान गंभीर रूप से घायल है.

इसे भी पढ़ें – अफसरों से 6वें राउंड की हुई मीटिंग, राकेश टिकैत बोले- अधिकारियों ने माना मंत्री के बेटे की गलती

रत्नेश कुमार ने बताया कि पिछले 26 सितंबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने किसानों को धमकी देते हुए कहा था कि सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे और अब उनके बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हत्यारों पर हत्या और एनएसए के तहत कार्रवाई हो.

Read more – Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM