Air India Express Staff Controversy : Air India Express के कर्मचारियों ने गुरुवार रात 8 बजे हड़ताल खत्म कर दी. मुख्य श्रम आयुक्त ने कहा कि एयरलाइन बर्खास्त किये गये 25 कर्मचारियों को वापस लेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स 7 मई की रात अचानक छुट्टी पर चले गए.

इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन किया था और अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे.  इसके चलते मंगलवार रात से 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं.

एयरलाइन ने आज सुबह 10 बजे 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. एयरलाइन (Air India Express Staff Controversy) ने बाकी कर्मचारियों को आज शाम 4 बजे तक काम पर लौटने को कहा है. ऐसा न करने पर सभी को बाहर कर दिया जाएगा.

एयरलाइन के इस पूरे विवाद में मुख्य श्रम आयुक्त ने मध्यस्थता की. दिल्ली के द्वारका स्थित मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय में एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसमें दोनों पक्षों ने हड़ताल वापस लेने और बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली पर सहमति जताई.