Airtel Prepaid Plan: अगर आप हर दिन ज्यादा इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो एयरटेल की ये नई पेशकश आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. Airtel ने हाल ही में अपना एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये है. यह प्लान ना सिर्फ सस्ता है, बल्कि इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी दमदार हैं.
दिलचस्प बात ये है कि यह प्लान कंपनी के पुराने ₹398 वाले प्लान से सिर्फ 1 रुपये महंगा है, लेकिन इसके बदले में आपको कुल 14GB ज्यादा डेटा मिल रहा है. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स में क्या फर्क है और कौन-सा आपके लिए बेहतर रहेगा.
Also Read This: कोई और न पढ़ ले ChatGPT के साथ आपकी बातचीत, अपनी प्राइवेसी के लिए अपनाएं ये तरीका

Airtel Prepaid Plan
Airtel ₹399 प्लान में क्या मिलेगा? (Airtel Prepaid Plan)
- 28 दिन की वैलिडिटी
- रोज़ाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 70GB)
- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- रोज़ाना 100 SMS
- फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन (28 दिन के लिए)
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- फ्री HelloTunes
- Perplexity AI Pro का सब्सक्रिप्शन
अगर डेली डेटा खत्म हो जाए तो स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी. इसके अलावा, डेली SMS लिमिट पार होने पर लोकल SMS के लिए ₹1 और STD के लिए ₹1.5 चार्ज लगेगा.
Also Read This: AI से कौन सी नौकरियों को है सबसे ज्यादा खतरा? Microsoft की स्टडी में पूरी लिस्ट आई सामने
Airtel ₹398 प्लान में क्या मिलता है? (Airtel Prepaid Plan)
- 28 दिन की वैलिडिटी
- रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 56GB)
- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- रोज़ाना 100 SMS
- फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन (28 दिन के लिए)
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- फ्री HelloTunes
- Perplexity AI Pro का सब्सक्रिप्शन
- Spam Alert फीचर (स्पैम कॉल और SMS से बचाव के लिए)
इस प्लान में भी डेली लिमिट पार करने के बाद डेटा स्पीड 64Kbps हो जाती है और SMS चार्ज भी वही रहेगा.
Also Read This: सस्ते हुए Samsung, Redmi और Acer के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी, जानिए कौन-सा है बेस्ट डील
1 रुपये में ज्यादा फायदे: कौन सा प्लान बेहतर है? (Airtel Prepaid Plan)
अगर आप सिर्फ डेटा की बात करें, तो ₹399 वाला प्लान ज़्यादा फायदे का सौदा है. इसमें आपको ₹398 की तुलना में रोज़ 500MB ज्यादा डेटा मिलता है, यानी पूरे 28 दिन में 14GB एक्स्ट्रा डेटा. दोनों प्लान्स में बाकी सभी बेनिफिट्स लगभग एक जैसे ही हैं.
तो अगर आपकी जरूरत ज़्यादा डेटा की है और आप JioHotstar जैसी सर्विस का फुल फायदा उठाना चाहते हैं, तो ₹1 ज्यादा देकर ₹399 वाला प्लान लेना ज्यादा समझदारी भरा फैसला होगा.
नोट: प्लान्स की जानकारी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर दी गई है. ऑफर्स समय-समय पर बदल सकते हैं, इसलिए रिचार्ज से पहले डिटेल्स जरूर चेक करें.
Also Read This: जल्द लॉन्च होगा पहला In-Built Fan वाला गेमिंग फोन!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें