Airtel ने अपनी फ्री सर्विस के फायदों को घटाते हुए प्लान रिवाइज किया है. जो भी ग्राहक इस प्लान को लिया है उसे बड़ा घाटा होने वाला है. इससे ग्राहकों के एंटरटेनमेंट पर भी असर पड़ने वाला है.. जानिए कौन से सर्विस में कटौती की है…

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल अभी तक अपने ग्राहकों तो AMAZON प्राइम वीडियो का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देता था, जिसे कम कर दिया गया है. फ्री सब्सक्रिप्शन का प्लान एक साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है. अब तक एयरटेल के चार प्लान्स में फायदे मिलते आए है.

Amazon Prime Video के प्लान में बदलाव

कंपनी अपने ग्राहकों को टोटल 5 पोस्टपेड प्लान देता है जिसमें से 4 चार प्लान पर Amazon प्राइम वीडियो के फायदे देती है, इसमें ग्राहकों को अब तक फ्री एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता आया है. एयरटेल ने जिन पोस्टपेड प्लान में 6 महीने के लिए Amazon प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, उनमें 499 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस एक साल के लिए मिल रहा है.

Airtel के ग्राहकों को मिलता है ये ऑफर

चारों पोस्टपेड प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री SMS के साथ देशभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का ऑफर भी देती है. इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. बता दे कि सिर्फ Amazon Prime Video के प्लान में बदलाव किया गया है.

1599 में मिलते हैं यह सभी फायदे
1599 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस के अलावा आपको 200 ISD मिनट्स भी फ्री मिलेंगे. एयरटेल के पोस्टपेड प्लान 299 रुपये से शुरू हैं, बेसिक प्लान में Amazon प्राइम वीडियो की फ्री सर्विस नहीं मिलती.

इसे भी देखें – EPFO: इस दिन आएगा PF के ब्याज का पैसा, फिर भी लगा 6 करोड़ लोगों को झटका…

इसे भी देखें – Share Market Scam:Zerodha ने किया अलर्ट