मुंबई. टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) का 25,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा राइट इश्यू आज यानी 3 मई को खुल गया है. कंपनी का राइट इश्यू 17 मई को बंद होगा. फिलहाल राइट इश्यू खेलने के बाद कंपनी के शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई है. कारोबार में एयरटेल का शेयर 2.5 फीसदी तक मजबूत होकर 333.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी के राइट इश्यू के लिए 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है.

Airtel राइट्स इश्यू की कीमत

एयरटेल की एक्सचेंज रिलीज के मुताबिक, कंपनी के राइट्स इश्यू की कीमत 220 रुपये प्रति फुल पेड इक्विटी शेयर होगी. इसमें 215 रुपये प्रीमियम प्रति फुली पेड इक्व्टिी शेयर और 5 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू होगी. इसके अलावा 7000 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा में दीर्घकालिक बांड इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे.

Jio से मुकाबले की तैयारी

एयरटेल कर्ज कम करने और फाइनेंसिंग कॉस्ट घटाने, कैश फ्लो बढ़ाने और कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों के लिए फंड जुटाना चाहती है. रिलायंस जियो इंफोकॉम की प्राइस वॉर का मुकाबला करने के लिए एयरटेल अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी के अनुसार इस फंड से नेटवर्क क्षमता बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने को लेकर सामग्री व प्रौद्योगिकी भागीदारी सृजित करने में मदद मिलेगी.