रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि साल 2000 से 2003 तक उनके नेतृत्व में चली सरकार ने जिन योजनाओं को शुरू किया था, उन्हीं योजनाओं को बीजेपी सरकार ने आगे बढ़ाया हैं. बीजेपी ने 14 सालों की सरकार के दौरान अपनी ओर से कोई भी कार्ययोजना लागू नहीं की है. जो आधारशिला हमने रखी थी, रमन सरकार ने उस पर ही काम किया है. जोगी ने कहा कि अब उन्हीं तीन सालों के काम के आधार पर ही हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास प्राप्त करेंगे. जोगी ने कहा कि देश में सबसे पहले धान की खरीदी हमारे शासनकाल में ही शुरू की गई, मेरे ही कार्यकाल में काम के बदले अनाज योजना का फायदा गरीबों को मिला. ऐसा कोई गरीब नहीं था, जिनके घरों में ढाई-तीन क्विंटल चावल ना रहा हो. जोगी डबरी शुरू की गई, देश में पहली बार निजी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. डाॅक्टरों की कमी को दूर करने मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू किया गया. ऐसा शासन चलाया, जहां नौकरशाही पर पूरी तरह पकड़ थी. शिकायत आने पर 24 घंटों के भीतर निराकरण कर दिया जाता था. जोगी ने रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब चाहे सीएम आदेश दे या फिर कोई और अधिकारियों को इससे फर्क नहीं पड़ता. अजीत जोगी ने कहा कि बीजेपी को मालूम है कि आने वाले चुनाव में लड़ाई किससे है. उन्होंने कहा कि अगला चुनाव जनबल बनाम धनबल का होगा. जनबल हमारे पास है और धनबल उनके पास. जोगी ने कहा कि इतिहास साक्षी है, जब जनबल से धनबल टकराता है, तो जनबल जीतता है.

छत्तीसगढ़ महतारी का पोस्टर किया लांच

छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा का ऐलान करने वाली जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने यात्रा पर जाने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी का पोस्टर लांच किया है. इस पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी को गुलाबी रंग की साड़ी पहनाई गई है, जो कि पार्टी का रंग है. पोस्टर में गढ़ी गई छत्तीसगढ़ महतारी के चार हाथों में से एक हाथ में धान, दूसरे में हंसिया, तीसरे हाथ पर नारियल और चौथे हाथ से जोगी को आशीर्वाद देना दिखाया गया है. पोस्टर और छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा पर आधारित गीतों की आडियो सीडी लांच करते हुए जोगी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रमुख गांवों में जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ महातारी की प्रतिमा स्थापित करेगी. जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा के लिए गीतों की सीडी भी लांच की गई है. जोगी कांग्रेस के संस्कृति विभाग की अध्यक्ष और कलाकार सीमा कौशिक की आवाज में तैयार गीतों की इस सीरिज में सरकार की खामियों से जुड़े तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है, जिन्हें जोगी कांग्रेस लगातार उठा रही है.