कांकेर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है कांकेर के ग्राम पंचायत बांदे का आश्रित गांव पीवी 79.. यहां की महिलाएं गांव में नशामुक्ति अभियान चला रही हैं. ग्रामीण महिलाओं को खबर मिली कि गांव के जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.
अवैध शराब बनाए जाने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और शराब बनाने की सामग्री में तोड़फोड़ की. वहीं डिब्बे में रखे देशी शराब को महिलाओं ने बहा दिया. महिलाएं बांदे थाने भी पहुंची और थाना प्रभारी को अवैध शराब बनाने की जानकारी दी. महिलाओं ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की.
पुलिस ने भी महिलाओं को आश्वासन दिया कि गांव में चल रहे अवैध शराब के धंधे को बंद कराया जाएगा. बता दें कि महिलाएं गांववालों को शराब के खिलाफ जागरुक भी कर रही हैं. साथ ही महिलाओं के समूह को जहां भी शराब बनाने की सूचना मिलती है, वे वहां पहुंचकर उसे बंद करवाती हैं.