रायपुर. अजीत जोगी की जाति मामले में फैसले पर प्रतिक्रिया के लिए टीम लल्लूराम डॉट कॉम ने शिकायतकर्ता अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  नंदकुमार साय और संतकुमार नेताम से बात की. इन दोनों ने ये कहते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया कि अभी कोर्ट के फैसले को नहीं देखा है. फैसला देखने के बाद ही कोई बयान देंगे.

नंदकुमार साय की ओर से सीनियर ए़डवोकेट उपेंद्रनाथ अवस्थी का कहना है इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का विकल्प खुला है. नंदकुमार साय से मशविरा करने के बाद कोई फैसला किया जाएगा. इस मसले पर जब हमने नंदकुमार साय से बात की तो उनका कहना था कि वो हैदराबाद में हैं इस पर अगला फैसला या अपना बयान फैसला पढ़ने और वकीलों से मशविरा करने के बाद ही देंगे.

वहीं संतकुमार नेताम इस फैसले के बाद होईकोर्ट पहुंचे और वहां पर वकीलों से मंत्रणा की. नेताम भी आदेश की कॉपी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.