रायपुर- बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. आज शाम उनके पल्स रेट में काफी गिरावट आ गई. बताते हैं कि जांच में यह बात सामने आई कि अजीत जोगी के फेफड़े में पानी भरने की वजह से उनकी स्थिति असामान्य हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. अजीत जोगी को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही एयर एबुंलेस से मेदांता शिफ्ट किया जाएगा.

सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अजीत जोगी को राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अस्पताल में चल रहे इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य भी हुई थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था.

जेसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुड़गांव में मेदांता अस्पताल के निदेशक डाॅ. नरेश त्रेहान की निगरानी में उनका बेहतर इलाज किया जाएगा. फिलहाल इस वक्त राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, बेटे अजीत जोगी और बहू ऋचा जोगी मौजूद हैं.

अस्पताल के डाॅक्टर संदीप दवे और डाॅ.गिरीश अग्रवाल लगातार अजीत जोगी की सेहत पर नजर बनाए हुए है.