रायपुर। हाईपावर कमेटी के फैसले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याचिका पर गुरुवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 19 सितंबर मुकर्रर की है. गुरुवार को  हुई सुनवाई के दौरान अजीत जोगी के वकील ने हाई पावर कमेटी की चेयरमैन रीना बाबा साहेब कंगाले को न्यायालय में बुलाए जाने की मांग की. जिसका सरकारी वकील ने जमकर विरोध किया.

इसके अलावा जोगी के वकील ने न्यायालय में जमा किए गए दस्तावेजों में से उन दस्तावेजों को वापस ले लिया है जो कि असत्यापित थे. सुनवाई के दौरान अजीत जोगी, उनकी पत्नी रेणु जोगी, संत कुमार नेताम, समीरा पैकरा मौजूद थे.

आपको बता दें कि हाई पावर कमेटी ने जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर ने जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया था. हाई पावर कमेटी के फैसले के खिलाफ जोगी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है.