Ajwain Ke Patte Ke Fayde: अजवाइन की पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि इससे पाचन क्रिया भी मजबूत होती है. आप अजवाइन का जूस भी पी सकते हैं और इसे सब्जी में मसालों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सर्दियों में इसकी पकोड़ियां भी बनाई जा सकती हैं.

अजवाइन के पत्तों को इंडियन बेरीज के नाम से जाना जाता है. इनमें कई औषधीय गुण और पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इनमें विटामिन-A, विटामिन-C, फाइबर, प्रोटीन और फैट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही, इनमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

घर के किचन गार्डन में आप अजवाइन की पत्तियां उगा सकते हैं, इन्हें घर में लगाना बेहद आसान है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है. आइए जानते हैं अजवाइन की पत्तियों के गुण.

बढ़ती है रोग—प्रतिरोधक क्षमता (Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

अजवाइन की पत्तियों का इस्तेमाल करने से रोग—प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. साथ ही यदि आप इनका नियमित सेवन करते हैं तो हेल्थ में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं. साथ ही शरीर को संक्रमण से भी बचाया जा सकता है. वहीं संक्रमण से भी बचाव होता है.

पेट के लिए फायदेमंद (Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

अजवाइन के पत्तों का रस पाचन को बेहतर बनाता है और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. गैस्ट्रिक एसिड और डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ाने में मदद करते हैं. इससे एसेडिटी की समस्या भी दूर होती है.

जोड़ों के दर्द में मददगार (Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

यदि आपको हड्डियों से संबंधित परेशानी है तो भी अजवाइन के पत्तों का सेवन कर सकते है. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से जोड़ो का दर्द व सूजन कम की जा सकती है.

सर्दी—खांसी में उपयोगी (Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

अजवाइन के पत्तों में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खांसी, जुकाम और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी परेशानियों के इलाज में प्रभावी हैं. यह श्वास नली को साफ करती है, ऐसे में पीसकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

वेट लॉस में मददगार(Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

अजवाइन के पत्तों के रस का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. इससे मेटाबॉजिल्म बूस्ट होता और शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. रोज सुबह खाली पेट अजवाइन के पत्तों का रस पीने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी और बैली फैट को कम करने में भी मदद मिल सकती है.

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल (Ajwain Ke Patte Ke Fayde)

अजवाइन के पत्तों का इस्तेमाल मसाले के मिक्सचर में किया जा सकता है. सब्जी में तड़का लगाते समय इसे पीसकर डाल सकते हैं. किसी भी तरह सूप में इसका यूज किया जा सकता है. साथ ही हरी चटनी में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. धनिए या फिर टमाटर की चटनी में अजवाइन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.