कवर्धा. कवर्धा में मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर के बीच इस चुनाव में जबरदस्त घमासान के संकेत मिल रहे हैं. रविवार को कवर्धा के एक कार्यक्रम में सीएम रमन सिंह के साथ मोहम्मद अकबर को शिरकत करनी थी. लेकिन अकबर ने सीएम रमन सिंह के साथ मंच साझा नहीं किया.

ये कार्यक्रम पटेल समाज का कार्यक्रम था. जिसमें मोहम्मद अकबर ने तब शिरकत की लेकिन उस कार्यक्रम में से मुख्यमंत्री रमन सिंह चले गए. दरअसल, जब समाज के लोग दो दिन पहले मोहम्मद अकबर के पास कार्यक्रम का न्यौता लेकर पहुंचे थे तभी अकबर ने बता दिया था कि वे सीएम के साथ कभी मंच साझा नहीं करते. लिहाज़ा इस बात पर सहमति बनी कि अकबर तभी कार्यक्रम में पहुंचेंगे जब मुख्यमंत्री रमन सिंह जा चुके होंगे.

सीएम के साथ मंच साझा ना करने पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जो बात आप कहते हैं वो दिखनी चाहिए. इस कार्यक्रम में मोहम्मद अकबर ने कहा कि पटेल समाज बेदह अनुशासित और मेहनती है. ये लोग गन्ने एवं फल और सब्जियों का उत्पादन करते हैं लेकिन भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार के चलते किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

इस कार्यक्रम में शरीक होने से पहले एक और दिलचस्प वाकया हुआ. कवर्धा में साहू समाज का कार्यक्रम हो रहा था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह ने शिरकत की. लेकिन जब यहां से अकबर अपने कार्यक्रम में जा रहे थे तो कार्यक्रम स्थल के पास समाज के लोगों ने अकबर को रुकवाकर उनका स्वागत किया. उनका स्वागत करने वालों में साहू समाज के जिलाध्यक्ष विष्णु साहू भी थे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज कर्वधा के दौरे पर थे. वे दोनों जगहों पर कार्यक्रम में शरीक हुए. माना जाता है कि बीजेपी की ओर से कवर्धा की कमान पूरी तरह से रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह के हाथों में रहती है. चुनावी टकराहट अभी से दोनों पक्षों के बीच दिखने लगी है. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि कवर्धा का चुनावी घमासान इस बार ज़ोरदार रहेगा.