एटा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रविवार को एटा के दौरे पर पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि योगी ने अफसरों को बीजेपी कार्यकर्ता बना दिया. रामपुर में लोगों को वोट डालने से रोका गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छिड़ी गैंगवार के बीच बढ़ी पिस्टलों की डिमांड, सप्लाई करने MP से राजधानी पहुंच गया सप्लायर, पिस्टलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को खत्म किया है. बीजेपी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है. बीजेपी के लोग जीते लेकिन चेहरे पर खुशी नहीं. बीजेपी ने सपा मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सपा को एमएलसी पर्चे नहीं भरने दिए. यह चुनाव नहीं था, यह लूट चुनाव था.

इसे भी पढ़ें: सिपाही भेदजीत हत्याकांड: योगी की पुलिस ने कातिलों को मिट्टी में मिलाया, 100 घंटे बीतने से पहले लिया खाकी के खून का बदला

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. अब लोकतंत्र नहीं बचा, आजादी नहीं है. बीजेपी से ज्यादा झूठ और अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है. केवल प्रोपेगेंडा पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिटलर के जमाने में केवल एक मंत्री हुआ करता था प्रोपेगेंडा मिनिस्टर, लेकिन इस सरकार में पूरे के पूरे लोग झूठा प्रोपेगेंडा के अलावा कुछ नहीं करते.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-