फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि‌ मुख्यमंत्री कहते हैं, आम आदमी की आय दुगनी हो गई, लेकिन आम आदमी तो नहीं हां पुलिस वालों की आय जरुर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लोग मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं सरकार झूठे आंकड़ों से लोगों को गुमराह कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, मायावती ने कहा- BSP ही एक मात्र आशा की किरण है

दरअसल, अखिलेश यादव जिले के शिकोहाबाद में एक शादी समारोह में रविवार को शामिल होने पहुंचे थे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जनता के सामने झूठे आंकड़े पेश करके गुमराह करने का काम कर रही है. आम जनता परेशान है. युवाओं को रोजगार के नाम पर झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Etawah News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है. मुख्यमंत्री आम जनता के आय दोगुनी करने की बात कहते हैं, जो पूरी तरह झूठ है. इतना जरूर है प्रदेश के पुलिस कर्मियों की आय दोगुनी जरूर हुई है. किसान भी परेशान हैं, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों का बहुत नुकसान हुआ है, कोई सुनने वाला नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus