दिल्ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है. आज चरम सीमा पर महंगाई है. विपक्ष को ईडी और CBI से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन जब समय होगा तब होगा. वहीं सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आलू की कीमत सरकार दे पा रही है.

इसे भी पढ़ें: CEO के नाम पर बाबू ने मांगी घूस! ऑडियो वायरल होने के बाद बोला- दिमागी संतुलन सही न होने के कारण ऐसा हुआ

अखिलेश यादव ने कहा कि सदन की मांग है इसीलिए सदन नहीं चल रहा है. सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार सदन चलाने में क्यों पीछे हट रही है ये सवाल सरकार है, इस पर जवाब दिया जाना चाहिए. ED और CBI को लेकर अखिलेश ने कहा कि 2014 के बाद से देखेंगे कि किससे के ऊपर एंजेसियों के छापे पड़ें हैं. तो आपको खुद महसूस हो जाएगा कि देश के अंदर की जनता क्या जानती है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को पता है कि जो सत्ता में रहते हैं वो लोग अपनी ED, CBI और आईटी के बहाने अपनी तमन्ना पूरी करती है.

इसे भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम से ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर, फील्डिंग कोच ने की पुष्टि…

अखिलेश यादव ने कहा कि आज चरम सीमा पर महंगाई और बेरोजगारी है. आज उत्तर प्रदेश जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया क्या वहां न्याय मिल रहा आपको. उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के सवाल पूछने पर जेल भेज दिया गया. प्रदेश में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन आज नहीं होगा, गठबंधन चुनाव में होगा.