भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) के खेरखेड़ी पठार गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे 7 साल के लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar death) की मौत के बाद सरकार और प्रशासन की नींद खुली है. राजधानी भोपाल में कलेक्टर और एसपी ने खुले बोर का पता बताने वालों को पुरुस्कार देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा.

विदिशा में ‘मौत’ पर मरहम: लोकेश के परिवार को दी जाएगी 4 लाख की मदद, बोरवेल मालिक पर होगी कार्रवाई, लेकिन क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरेगी गाज ?

दरअसल भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और देहात एसपी लता केरकेट्टा (Bhopal Collector Avinash Lavania and Dehat SP Lata Kerketta) ने जनता से अपील की है. यदि कोई भी व्यक्ति देहात क्षेत्र में किसी खुले हुए ट्यूबवेल की सूचना देगा, तो उसे सम्मानित किया जाएगा. उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा. साथ ही उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा. इस नंबर 9479990663 पर सूचना दे सकते हैं.

जिंदगी की जंग हारा लोकेश: विदिशा के 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 7 साल के मासूम की मौत, 24 घंटे बाद निकाला गया बाहर

दरअसल विदिशा जिले के लटेरी के आनंदपुर के नजदीक खेरखेड़ी पठार गांव में पहाड़ी पर मंगलवार को 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार 60 फीट खुले बोरवेल में गिर गया. जो कि 43 फीट पर मासूम फंसा हुआ था. बताया गया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे लोकेश बंदरों के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. सूचना के बाद करीब साढ़े 11 बजे बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई. सीसीटीवी की मदद से बच्चे की हर मूवमेंट पर नजर रखी गई.

ऑपरेशन लोकेश: अब तक 35 फीट से ज्यादा हो चुकी है खुदाई, 10 फीट और खोदने के बाद बनाई जाएगी टनल, रेस्क्यू में और लग सकते हैं 3 से 4 घंटे

इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संज्ञान में लिया. सीएम ने कलेक्टर से जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया. भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम भेजी गई. पुलिस प्रशासन और पूरी टीम ने 24 घंटे तक ऑपरेशन जिंदगी चलाया, लेकिन लोकेश को बचाया नहीं जा सका.

MP BREAKING: विदिशा में बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, 43 फीट में फंसे लोकेश को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM ने लिया संज्ञान 

बोर के पास 4 जेसीबी से 51 फीट से अधिक गहरा पैरेलल गड्ढा खोदा गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए थे और पुलिस बल भी तैनात किया गया था. करीब 51 फीट खुदाई के बाद लोकेश तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई गई. मैनुअल सुरंग बनाने का काम किया गया. जिसके बाद लोकेश को बाहर निकालने में सफलता मिली. उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कलेक्टर उमाकांत भार्गव ने कहा कि बच्चे को नहीं बचाया सका.

‘ऑपरेशन लोकेश’: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, कलेक्टर-SDM और भोपाल NDRF मौके पर, 20 फीट तक खोदा जा चुका गड्ढा

ऑपरेशन लोकेश: बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 3 से 4 घंटे में आ सकता है पॉजिटिव रिजल्ट, परिवार को ढांढस बंधाने मौके पर पहुंचे विधायक 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus