कुंदन कुमार/पटना: अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव का फोटो वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि किसी ने हमारे आईडी को हैक कर दिया है और एआई के माध्यम से इस तरह की तस्वीर बनाई गई है. हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

 

‘सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए’

अब इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी X पर एक पोस्ट लिखा है और कहा है कि सरकार को साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि यह चिंतनीय समाचार है बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक कर लिया जाता है और उनके सोशल मीडिया के जरिए झूठी तस्वीर को प्रकाशित किया जा रहा है, यह गंभीर मामला है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. 

विदेश यात्रा पर हैं तेज प्रताप यादव 

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी विदेश यात्रा पर हैं. वह मालदीव में समय बिता रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र के किनारे ध्यान लगाते हुए एक फोटो पोस्ट किया है. यह भी फोटो खूब वायरल हो रही है. उन्होंने X सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपनी इस प्रेम कहानी को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अब सरकारी स्कूलों में पांचवी कक्षा तक बेंच डेस्क होगी रंगीन, 43 हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग बनाएगी बेंच डेस्क