लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सारस से दोस्ती कर चर्चा में आए आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आरिफ पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई हो रही है क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के एक जानने वाले के हाथी ने कुछ लोगों को मार दिया था. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है? अखिलेश यादव योगी सरकार के छह साल के पूरे होने पर सरकार द्वारा पेश की गई उपलब्धियों के दावों पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले जाति जनगणना पर बात नहीं करते हैं. बिना जाति जनगणना सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, भाजपा को हराने के लिये क्षेत्रीय दलों का साथ दे कांग्रेस

अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो हुआ है उसके पहले आजम खान के साथ भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि सत्याग्रह को और रफ्तार से आगे बढ़ाए. अखिलेश ने कहा कि दिल्ली की सरकारों ने हमेशा ही क्षेत्रीय दलों का नुकसान किया है. क्षेत्रीय दल मिलकर ही भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक