इटावा. पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी बीच सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने ने ध्वजारोहण किया. साथ ही सभी देश औऱ प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समस्याओं को देखते हुए लोकतंत्र में स्वतंत्रता होती है. उसमें हम कहां खड़े हैं? प्रेस की आजादी में हम कहां खड़े हैं? हम भ्रष्टाचार में कहां खड़े हैं?

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा हम लोगों ने कहा है हम सब हैं भाई भाई. परिवारवाद यूपी के मुख्यमंत्री का देखना चाहिए. वह हमसे पहले परिवारवाद के उदाहरण बने हैं. बीजेपी ने और उन्होंने खुद परिवारवाद अपनाया है. आजादी में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबका योगदान रहा है. हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान ये है कि हम मानवतावादी लोग हैं. हम लोगों के बीच में भाईचारा, एकजुटता, गंगा-जमुनी तहजीब है. हमेशा हम लोगों ने कहा है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग हैं भाई-भाई.

इसे भी पढ़ें: तंत्र-मंत्र के बहाने बहन से रेप, पीड़िता बोली: भाई दिमागी हालत खराब बताकर कमरे में बंद कर देता था, मां ने डांट कर कराया चुप

अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम दोबारा 15 अगस्त पर वहीं खड़े हैं, क्या हमारे देश के गरीबों और किसानों की आय दोगुनी हो गई? क्या करोड़ो नौजवानों को नौकरी मिल गई? आज जिस तरह से महंगाई है यह हमारे देश के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी है. नौजवानों की संख्या भी बढ़ी है. जहां किसान खुशहाल हों, वहीं हर नौजवान के हाथ में नौकरी और रोजगार कैसे पहुंचे, पढ़ाई और शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो, जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वह हम गरीबों को कैसे मिल पाएं, सुरक्षा की भावना कैसे पैदा हो, इसपर काम होना चाहिए.’

इसे भी पढ़ें: Crime News : 44 साल के शख्स की गला काटकर हत्या, खून से सना मिला फरसा, जांच में जुटी पुलिस

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक