लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है।
अपने मिर्जापुर दौरे पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में अगले साल उनकी सरकार बनती है तो माताओं के सम्मान में वे महिलाओं को हर महीना एक हजार रुपये देंगे। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे पहले हमने बेरोजगारों को 500 रुपये प्रति महीना भत्ता देना शुरू किया। जिसके बाद भाजपा इसकी नकल करते हुए किसानों को छह हजार सालाना दे रही है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से योगी और मोदी सरकार की गलत नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करने को भी कहा। अखिलेश ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ताओं से जुटने को कहा।