अमेठी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को गोसाईंगंज पहुंचकर मृतक महिला दरोगा के परिवार से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि महिला दारोगा की मृत्यु दु:खद है. जनता की सेवा के लिए नौकरी ज्वाइन की थी. मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी पाई थी. किस परिस्थितियों में आत्महत्या करनी पड़ी? आज थानों पर राजनैतिक दबाव है. प्रदेश में जाति के आधार पर काम हो रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ एक जाति के लोगों का दबदबा है. प्रयागराज में 5 की हत्यान हो गई और पुलिस सो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगाते थे दूसरे दलों पर आज उत्तर प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक देख लें मुख्यमंत्री की जाति के लोग बैठकर अन्याय कर रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते महिला दारोगा रश्मि यादव आत्महत्या करने को मजबूर हुई. दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और न्याय मिले.

इसे भी पढ़ें – BJP ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का बनाया प्रतीक – अखिलेश यादव

बता दें कि अमेठी के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि यादव की मौत को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. महिला दरोगा मूलरूप से लखनऊ जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मलौली गांव की रहने वाली थी. महिला दरोगा के के पिता मुन्ना लाल यादव ने हत्या होने की आंशका जताई थी. साथ ही कहा था कि कई लोग हत्या की बात कर रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को महिला दरोगा अपने सरकारी आवास में फंदे से लटकी मिली थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक