रायबरेली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी को एक फिर आड़े हाथों लिया है. अखिलेश यादव ने कहा किबीजेपी को जनता नहीं चाहती है. BJP महंगाई पर जवाब नहीं देना चाहती है. उन्होंने ने कहा कि BJP बेरोजगारी पर जवाब नहीं देना चाहती. BJP जब हार जाती है तो पुलिस को आगे करती है.

इसे भी पढ़ें- गरीबरथ ट्रेन में यात्री का मिला शव, जहरखुरानी गिरोह के शिकार होने की आशंका

दरअसल, अखिलेश यादव आज सपा विधायक मनोज पाण्डेय की मां की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है. विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया. एक भी योजना ज़मीन पर नहीं दिखती है. वहीं अखिलेश ने सोमू ढाबा गिराए जाने को तानाशाही बताया. साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्या को बिना बजट का मंत्री बताया.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस ने मुर्दे पर लगाया क्राइम का आरोप, 3 साल पहले मर चुके शख्स का किया चालान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा विलास क्रूज कोई नया क्रूज नहीं है ये पिछले कई वर्षों से चल रहा है. जानकारी मिली है कि ये 17 साल से चल रहा है और इसमें केवल कुछ हिस्सा जोड़कर कह रहे हैं कि हमने ये शुरू किया है. BJP के लोग प्रचार करने और झूठ बोलने में बहुत आगे हैं.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…