रायपुर। प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम और दो मेडिकल कॉलेज में संचालित एमएस/एमडी (पीजी) पाठ्यक्रम की फीस तय की है. यह फीस शैक्षणिक सत्र 2021-22 से 2023-24 तक लागू रहेगी.

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की 13 जनवरी को अध्यक्ष के अतिरिक्त पदेन सदस्य, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं सदस्य वित्त योगेश वर्त्यानी और सदस्य (विधि) सैययद अफसर अली की मौजूदगी में बैठक हुई. कॉलेजों के निरीक्षण ओर लेखा की जांच उपरांत पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस दर, छत्तीसगढ़ की स्थिति, प्रति व्यक्ति औसत आय को ध्यान में रखते हुए श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जुनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस, गोढ़ी, भानसोज, रायपुर, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, मोवा, रायपुर की एमबीबीएस और श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस, जुनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस, गोढ़ी, भानसोज, रायपुर में संचालित एमएस/एमडी (पीजी) कोर्स की फीस निर्धारित की गई. 

संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि तय शुल्क सम्पूर्ण शुल्क रहेगा. यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं किया जाएगा. छात्रावास और ट्रांस्पटेशन की सुविधा छात्रों के लिए वैकल्पिक रहेगी, जिसके लिए संस्थान ना लाभ ना हानि के आधार पर ही शुल्क ले सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक