रवि रायकवार, दतिया/इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। मध्यप्रदेश के दतिया जिले (Datia) के पहुज नदी (Pahuj River) में अज्ञात युवक की लाश (Dead Body) मिली है। नदी के बहाव में लाश उनाव के बालाजी मंदिर (Balaji Temple) के पास पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। इधर नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के इटारसी (Itarsi) में नहर में एक व्यक्ति का शव मिला है। नहर (Canal) में शव तैरता देख रहवासियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है।

नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश

दतिया का उनाव ग्राम जहां प्रसिद्ध बालाजी मंदिर स्थित है, मंदिर के नीचे आज पहुज नदी में एक अज्ञात युवक की लाश बहती हुई आ गई। नदी के बहाव के साथ लाश उनाव के बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) के पास पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व पर यहां आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु नदी में स्नान के लिए पहुंचते हैं। इसलिए आज नदी में बहुत सारे श्रद्धालु नहा रहे थे।

लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजामः गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की मां के गले पर घोंपा चाकू, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, आरोपी सोनम गिरफ्तार

जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पहुंची। पुलिस ने नदी से शव बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशाना मिले है। जिससे हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उनाव पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।

नहर में तैरता मिला शव

नर्मदापुरम जिले के इटारसी के खेड़ा क्षेत्र स्थित तवा नहर (Tawa Canal) में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरते मिला। आसपास के रहवासियों ने शव की सूचना सिटी पुलिस (City ​​Police) को दी। नहर में शव मिलने से क्षेत्र रहवासियों में हड़कंप मचा है। नहर में मिला शव पूरी तरह पानी मे गल चुका है।

एमपी हादसे में दो मौतः अशोकनगर में कार पलटने से एक मौत, 1 घायल, भिंड में 2 टैंकरों में भिड़ंत से दोनों के चालक गंभीर, इटारसी में ट्रेन हादसे में अज्ञात की मौत

शव की पहचान भी नहीं हो सकी है। सिटी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को नहर से बाहर निकाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल (Hospital) भेज दिया है। शव की पहचान के लिये पुलिस ने सभी थानों में सूचना दी है कि उनके थाना क्षेत्र में कोई व्यक्ति गुम तो नहीं हुआ है। पुलिस नहर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus