एटा. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है. अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा.

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने अमेठी में बदला प्रत्याशी, जारी की एक और सूची, जानिए किसे मिला टिकट

उन्होंने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है. इनका हर वादा झूठा निकला. दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई. नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है. हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक