लखनऊ. तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की नई रेट जारी की गई. जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपए बढ़ाए गए. इसको लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि “भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महंगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे. जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफिन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है.”

वहीं शिवपाल यादव ने कहा, “एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार.”

इसे भी पढ़ें – होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका : घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानिए अब कितना लगेगा…

बता दें कि 1 मार्च 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में एक सिलेंडर की कीमत 1040.50 रुपए हो गई है. इसके अलावा आगरा में 1115.50 रुपए, नोएडा में 1100.50 रुपए, गाजियाबाद में 1100.50 रुपए, गोरखपुर में 1165.50 रुपए, कानपुर में 1118.50 रुपए, वाराणसी में 1166,50 रुपए और मथुरा में 1112.50 रुपए हो गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक