महाकुंभ नगर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ अन्य सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वे आज ही प्रयागराज पहुंचे थे जहां वे सीधे संगम में स्नान के लिए गए. यहां उन्होंने त्रिवेणी में डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य भी दिया. इसके बाद उन्होंने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. सपा प्रमुख ने 11 डुबकी लगाई. ये सारी डुबकी 11 अलग-अलग नामों से लगाई गई.
इसे लेकर अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट शेयर किया और 11 डुबकी के पीछे के नाम को बताया. उन्होंने लिखा कि- ‘महाकुंभ के पावन अवसर पर ‘संगम’ में- एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की… एक डुबकी आत्म-ध्यान की… एक डुबकी सर्व कल्याण की… एक डुबकी सबके उत्थान की… एक डुबकी सबके मान की… एक डुबकी सबके सम्मान की… एक डुबकी सर्व समाधान की… एक डुबकी दर्द से निदान की… एक डुबकी प्रेम के आह्वान की… एक डुबकी देश के निर्माण की… एक डुबकी एकता के पैगाम की’.
इसे भी पढ़ें : ‘देर आए दुरुस्त आए’..! अखिलेश के संगम स्नान के बाद भाजपा ने ली चुटकी, प्रवक्ता बोले- कुंभ की भव्यता और दिव्यता पर शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे
शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे- बीजेपी
अखिलेश यादव के डुबकी लगाने को लेकर बीजेपी ने चुटकी भी ली. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी सपा प्रमुख के डुबकी लगाने को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘उम्मीद है कि संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित्त शांत हो जाएगा. अखिलेश यादव कुंभ की भव्यता और दिव्यता पर शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे. कुंभ को लेकर लगातार नकारात्मक अफवाहें फैला रहे थे अखिलेश.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें