कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना के हार्डिंग पार्क में आज वृक्षारोपण दिवस के मौके पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची। उनके साथ उनकी आगामी फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ के डायरेक्टर लेखक और प्रोड्यूसर भी पहुंचे थे। कल शुक्रवार 18 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी। मुख्य रूप से फिल्म रिलीज होने के पहले सभी कलाकार पटना के हार्डिंग पार्क में पहुंच पौधा लगाया।
वल्गैरिटी की धारणा तोड़ेगी ‘रुद्र शक्ति’
मौके पर मौजूद भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि, वन महोत्सव भी सरकार मना रही है और हम लोगों का फिल्म भी कल रिलीज हो रहा है। इसी उद्देश्य से आज हमलोगों ने पौधा लगाकर लोगों को संदेश देने का भी काम किया है। अक्षरा ने कहा कि, ‘रुद्र शक्ति’ भोजपुरी फिल्म है और लोगों का, जो भोजपुरी फिल्म को लेकर वल्गैरिटी की धारणा है, उसे तोड़ने के लिए यह फिल्म बनाई गई है।
वाराणसी में शूट हुई है फिल्म
अक्षरा सिंह ने कहा कि, ‘रुद्र शक्ति’ एक दम साफ सुथरी फिल्म है। परिवार के साथ लोग इसे देख सकते हैं। वही फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे मनमोहन तिवारी ने कहा कि, ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी। इसकी शूटिंग वाराणसी में हुई है। कहानी भी हमारा ही लिखा है, सभी वाराणसी का ही स्क्रिप्ट है। वही फिल्म के प्रोड्यूसर चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि, ये ख़ांटी भोजपुरी फिल्म है। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, एक झलक पाने को बेताब नजर आए लोग, जानें पूरा मामला?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें