रायपुर. अभिनेता अक्षय कुमार अपनी नागरिकता को लेकर तब से विवादों में हैं जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन-पालिटिकल इंटरव्यू लिया. इसके बाद जब ये बात सामने आई कि अक्षय कुमार लोकसभा चुनाव में मतदान करने नहीं पहुंचे.
वोट न डालने की वजह पर जब Lalluram.Com ने पड़ताल शुरू की तो इस दौरान पता चला कि अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नहीं बल्कि कनाडियन नागरिक है. इसीलिए वो वोट नहीं दे सकते. इस खबर को लल्लूराम ने छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल Lalluram.Com ने अपने पाठकों को बताई. जिसके बाद पूरे देशभर की मीडिया ने ये खबर अखबारों और विभिन्न वेबसाइट में चर्चा का विषय बनी.
इसके बाद से लगातार अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल किए जाने लगे थे. इसके बाद आखिरकार अक्षय कुमार ने इस पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें वो लिखते हैं- ”मुझे वाकई समझ में नहीं रहा है कि लोग मेरी नागरिकता पर इतनी निगेटिविटी क्यों फैला रहे हैं. मैंने कभी भी इस बात से इनकार नहीं किया है और ना ही छिपाया है कि मैं कनाडियन पासपोर्ट रखता हूं. लेकिन यह भी सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और टैक्स भी भारत में ही भरता हूं.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2019
इतने सालों में मुझे कभी भारत के लिए प्यार साबित नहीं करना पड़ा है. यह बहुत निराशाजनक है कि लोग मेरी नागरिकता को इशू बनाकर बेवजह की कॉन्ट्रोवर्सी में खींच रहे हैं. यह मामला पर्सनल है, कानूनी है और नॉन-पॉलिटिकल है और इसका किसी से लेना देना भी नहीं है.
आखिरी बात, मैं छोटे तरीके से ही सही भारत को मजबूत और मजबूत बनाने में अपना योगदान देता रहूंगा.”
ये थी लल्लूराम.कॉम की वो खबर जिसका जवाब दिया अभिनेता अक्षय कुमार ने
क्या आप जानते है प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेकर ‘हीरो’ बनने वाले अक्षय कुमार नहीं है भारतीय…