रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लेकर सुर्खिया बटोरने वाले अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नहीं है. ये जानकर आप थोड़े हैरान जरूर होंगे पर ये सच है. यही कारण है कि वे लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान नहीं कर पाए. हालांकि बड़ी सेलीब्रिटी में अक्षय कुमार अकेले ऐसे चेहरे नहीं है जो भारतीय नहीं है.

बता दे कि अक्षय कुमार के पास कनाड़ा की नागरिकता है और  उनके पास पासपोर्ट भी कनाडियन ही है. लेकिन भारतीय संविधान के मुताबिक यदि वे चाहते तो चुनाव लड़ सकते थे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zNbpq_N4SJ0[/embedyt]

  • इनके पास भी नहीं है भारतीय नागरिकता

कटरीना कैफ

कटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन उनके पास ब्रिटिश नागरिकता होने की वजह से वह इंडिया में वोट नहीं डाल सकती हैं.

सनी लियोनी

ओंटोरियो कनाडा में जन्मी सनी भी कभी इंडिया में वोट नहीं डाल पाएंगी क्योंकि वह कनाडियाई नागरिक हैं.

जैकलीन फर्नांडीज

11 अगस्त, 1985 को जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था इसलिए उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। उनके पिता श्रीलंकन और मां मलेशियाई मूल की हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=leJ3L52qlXg[/embedyt]

नर्गिस फखरी

39 साल की नर्गिस फखरी का जन्म क्वीन्स (न्यूयॉर्क) में हुआ था इसलिए वह भारतीय नागरिक नहीं हैं.

एमी जैक्सन

27 साल की एमी 31 जनवरी 1992 को आईल ऑफ़ मैन ग्रेट ब्रिटेन में जन्मी हैं इसलिए वह इंडिया में वोट नहीं डाल सकती हैं.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है इसलिए वह इंडिया में वोट नहीं कर सकती हैं। आलिया की मां सोनिया राजदान का जन्म भी बिर्मिंघ्म (यूनाइटेड किंगडम)में हुआ था। आलिया को ब्रिटिश नागरिकता हासिल है और इस वजह से वह इंडिया में वोट नहीं डाल सकतीं.

भारतीय नहीं फिर भी चाहे तो लड़ सकते है चुनाव

भारतीय संसद ने साल 2003 में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कर विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया है. इसे ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया के नाम दिया गया है. जिसे बोलचाल में दोहरी नागरिकता के नाम से जाना जाता है.

इसके अनुसार, भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति जो संविधान लागू होने के बाद भारत या उसके किसी राज्य क्षेत्र का नागरिक रहा हो और जिसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण कर ली है, नागरिकता अधिनियम 1955 के अधीन पंजीकरण करा सकता है. यदि उसके देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है. पंजीकरण के बाद अगय व्यक्ति पांच साल में से एक साल भारत में रहता है तो उसे भारत की नागरिकता मिल सकती है. वर्तमान में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया सहित 16 देशों में बसे भारतीय मूल के लोगों को दोहरी नागरिकता प्रदान की जा सकती है. क्योंकि, इन देशों के नागरिक दोहरी नागरिकता ले सकते हैं.