नई दिल्ली। ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहे महान एयर के विमान के भारतीय हवाई क्षेत्र में पहुंचते ही बम होने की धमकी मिली. विमान के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क कर तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी, लेकिन इजाजत नहीं मिलने पर विमान चीन के लिए रवाना हो गया.

जानकारी के अनुसार, ईरान का यात्री विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तब विमान में बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. पायलट ने दिल्ली में उतरने की इजाजत मांगी, लेकिन दिल्ली एटीएस जयपुर जाने की सलाह को दरकिनार करते हुए विमान चीन की ओर रवाना हो गया.

विमान में बम होने की खबर मिलते ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई है. वायु सेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान के पीछे दो सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को तैनात किया. हालांकि, बाद में विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला. इस वाकये के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​लगातार चीन की ओर जाने वाले रास्ते पर कड़ी नजर रही हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक