रायपुर. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर छत्तीसगढ़ के तीन संभाग में अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग  के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी वर्षा तथा बस्तर,दुर्ग और रायपुर संभाग में एक,दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बता दें कि मानसून की सक्रियता से पूरे छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिम-पश्चिम मानसून सक्रीय रहा है. यहां  बस्तर संभाग के अधिकांश स्थानों पर और अन्य संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है.

इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में राजधानी में रुक-रुक कर वर्षा तथा एक दो-बार भारी बारिश होने की अति संभावना है. ज्ञात हो कि राजधानी में दोपहार को मौसम ने करवट बदला था और लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई थी.

बता दें कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के क्षेत्र ओड़ीसा में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना है. जिसकी संगत ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा 9.5 किमी उचाई तक प्रसारित है. वहीं 19 जुलाई के आस-पास उत्तर बंगाल की खाड़ी एवं समीपवर्ती एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की अति संभावना है.